66th National Film Awards 2019 Winner's List | Awards and Honours | राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019

2019-08-10 5

हीरो बनने के लिए जिगर चाहिए और जब जिगर होता हैं न तो भरी बन्दुक की ज़रूरत नहीं होती क्या आपको लगा था की कल 66 वे नेशनल अवार्ड में आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलेगा, लेकिन कल आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को  अवार्ड मिला जिसके बाद आयुष्मान और विक्की की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन क्यों मिले आयुष्मान खुराना को अवार्ड वो भी फिल्म 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए तो चलिए बतातें हैं आपको की आखिर आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने देश का दिल कैसे जीता...